"हर पुरुष कीकामयाबी कीपीछे महिला काहाथ होता है"


एक कम्पनी अपने स्टॉफ के कामकाज से इनती गदगद हुई कि एक विदेशी टूर परिवार सहित mएक कम्पनी अपने स्टॉफ के कामकाज से इनती गदगद हुई कि एक विदेशी टूर परिवार सहित गिफ्ट किया...
परिवार के सदस्यों के साथ जब स्टॉफ नदिया की मझधार में था...तभी बॉस ने कहा मगरमच्छों से भरी इस नदिया कोजो सदस्य तैर कर पर करेगा उसे 5 करोड़ का ईनाम मिलेगा......
और हां यदि जान चली गई तो आश्रितों को
2 करोड़ देंगे....
.
.
.
.
सबको सांप सूंघ गया
सभी के हाथ पांव सुन्न हो गए
गला सूखा और बोलती बंद थी
सब एक दूसरे की तरफ देख रहे थे...
तभी यह क्या....
एक पुरुष नदी में कूदा और फटाफट
तैरते हुए नदी की धार को पार कर किनारे जा लगा।
सभी हक्के  बक्के थे।
उसे करोड़पति बनने की बधाई दे रहे थे।
कोई भविष्य का प्लान पूछ रहा था तो कोई जानना चाह रहा था कि अब कम्पनी की नौकरी करोगे या नहीं....
पर उसकी पत्नी खामोश थी.....
उधर नदिया पार करने वाले की सांस धीमी होने का नाम ही नहीं ले रही थी....
वह जानना चाह रहा था कि आखिर
नाव से नदिया में किसने धक्का दिया...
और जब धक्का देने वाले के बारे में पता चला...
तभी से यह कहावत बनी कि
"हर पुरुष की
कामयाबी की
पीछे महिला का
हाथ होता है"
पीछे महिला का
हाथ होता है"

No comments