दुल्हन के मेकअप टिप्स

हर लड़की की यह तमन्ना होती है कि अपनी शादी में वह बेहद खूबसूरत दिखे। और दुल्हन की खूबसूरती उभारता है मेकअप। आमतौर पर शादी में खूबसूरत व सबसे अलग दिखने की चाह में दुल्हन के चेहरे पर मेकअप की इतनी मोटी परत चढ़ा दी जाती है कि दुल्हन का चेहरा मेकअप से सफेद लगने लगता है। अत: ध्यान रहे कि दुल्हन को ऐसा मेकअप किया जाएं, जो उसके लुक को निखारे न कि उसका लुक ही बदल डाले। और यह मेकअप मौके के अनुरूप होना चाहिए। दुल्हन का मेकअप ठीक प्रकार से हो उसके लिए आपको कुछ विशेष चीजों का ध्यान रखना चाहिए। आइए हम आपको बताते है ऐसे ही कुछ टिप्स के बारें।
दुल्हन के मेकअप के टिप्स
-ब्राइडल बुकिंग 4 से 5 हफ्ते पहले कराएं ताकि सौंदर्य विशेषज्ञ आपको आपकी त्वचा संबंधित जानकारिया दे सके।
-मेकअप सुंदरता को निखारने के लिए करें न कि अपनी वास्तविकता को दबाने के लिए।
-मेकअप से पहले शादी का समय और मेहमानों की संख्या के बारे में पता कर लें। क्योंकि कम गेस्ट होने पर या दिन के शादी में गहरा मेकअप देखने में बहुत बुरा लगता है।
-मेकअप से पहले फेस ट्रीटमेंट जरूर लें।
-मेकअप से पहले त्वचा की ग्रूमिंग अवश्य करें।
-स्किन टोन और ड्रेसअप को देखते हुए ब्लशर लगाएं।
-आई मेकअप करते समय आखों पर फाउंडेशन लगाएं। इससे आखें खूबसूरत दिखेंगी।
-लिप मेकअप के लिए लिपस्टिक के पहले लिप बेस लगाएं। फिर लाइनर लगाकर शैड को फील करें। उसके बाद शाइनर या लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें। इससे होंठ खास लगेंगे।
फाउंडेशन हमेशा स्किन टोन से एक टोन व्हाइट लें।
-आईब्रोज का मेकअप पूरा मेकअप होने के बाद करें।
-पलकों पर ट्रासपरेंट मस्कारा लगाने से आखें अट्रैक्टिव लगती हैं।
-हाथों में भी फाउंडेशन लगा सकते हैं।
-ड्रासल्युसेंट पाउडर फाउंडेशन के बाद पूरे फेस पर लगाएं। इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।
मेकअप के पहले फेस पर बर्फ लगा सकते हैं। इससे भी मेकअप टिका रहता है।
-मेकअप करते समय शरीर के हर हिस्से पर ध्यान दें। गंदे हाथ-पैर आपकी सुंदरता को खराब कर सकते हैं।
-मेकअप चेहरे की बनावट और रंग को ध्यान में रखते हुए करें।
-मेकअप और ड्रेस के रंग तथा डिजाइन का तालमेल होना जरूरी है।
मेकअप और जेवर का तालमेल होना भी जरूरी है।
-आख और होठ के मेकअप पर अधिक ध्यान दें।
-अपनी ड्रेस से मैच करती हुई लिपस्टिक खरीद लें ताकि बाद में लिपस्टिक खराब होने पर अपनी लिपस्टिक से उसे ठीक कर सकें।

No comments